आईटीआई मंडी में मारुति सुजुकी द्वारा वर्कमैन के लिए 19 और 20 दिसंबर को होगा साक्षात्कार
गोहर मंडी अपडेट्स - मंडी
7 दिसंबर : मंडी में 19 दिसंबर को मारुति सुजुकी द्वारा टैंपरेरी वर्कमैन के लिए कैंपस साक्षात्कार होगा। इसमें केवल हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब के युवक ही भाग ले सकते है। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि 19 दिसंबर को असैसमेंट और 20 दिसंबर को इंटरव्यू लिया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवार को 10वीं में 40 प्रतिशत अंकों और आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना जरूरी है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए ही होगा।
कंपनी फिटर, वैल्डर, पेंटर जनरल, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनीस्ट, मशीनीस्ट ग्राइंडर, टूल एंड डाई मेकर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टैक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग, फाऊंड्रीमैन, शीट मैटल, प्लास्टिक प्रोसैसिंगशीट ऑप्रेटर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग और मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर व्यवसाय में पासआऊट अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के द्वारा 33400 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment