गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।

गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
जिला मंडी के गोहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गोहर बाजार से 6 दिन पहले एक स्कूटी चोरी हो गई थी। स्कूटी मालिक ने गोहर पुलिस को इसकी सूचना दी। 
गोहर पुलिस द्वारा ASI रमेश कुमार कपिल व उनकी टीम ने स्कूटी को देलग टिकरी सड़क से बरामद किया। स्कूटी मालिक जसपाल सिंह ने गोहर पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

आईटीआई मंडी में मारुति सुजुकी द्वारा वर्कमैन के लिए 19 और 20 दिसंबर को होगा साक्षात्कार

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान