गोहर के बस्सी गांव की सोमा अंडर 17 नेशनल कबड्डी टीम में शामिल, गांव में खुशी की लहर

गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
गोहर, 27 दिसंबर (मंडी) उप मंडल गोहर के पड़ोसी पंचायत बस्सी की 17 वर्षीय सोमा देवी पुत्री रोशन लाल का अंडर 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी टीम में चयन हुआ है। सोमा देवी के चयन से पूरे बस्सी गांव में खुशी की लहर है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में सोमा देवी पढ़ रही है खुशी का माहौल है।
                 फोटो - सोमा देवी
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के प्रधानाचार्य गोपाल दास जी ने बताया कि बारहवीं (12th) में पढ़ने वाली सोमा देवी ने हाल ही में सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह से सोमा देवी का अंडर 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी टीम में चयन हुआ है। स्कूल प्रधानाचार्य गोपाल दास ने बताया कि आजकल सोमा देवी नालागढ़ में कोचिंग ले रही है। नव वर्ष में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सोमा देवी टीम का हिस्सा बनेगी। उन्होंने बताया सोमा देवी का चयन गांव के लिए स्कूल के लिए और प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है एक छोटे से गांव से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना हमारे लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।