18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य करवांए दर्ज - SDM सुंदरनगर
गोहर मंडी अपडेट्स / सुंदरनगर
सुंदरनगर : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) सुंदरनगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर के सभागार में लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 के मध्यनजर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने समस्त पंचायत सचिवों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी पंचायत तथा शिक्षण संस्थानों में समर्पित पंजीकरण केन्द्रों की स्थापना करेंगे तथा छूटे हुए अपंजीकृत मतदाताओं को पंजीकृत करना सुनिश्चित करेंगेI एसडीएम ने जानकारी दी कि जो व्यक्ति 01 अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 व 01 अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वो भी अग्रिम तौर पर अपना पंजीकरण कर सकते है I
इसके अतिरिक्त SDM सुंदरनगर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए समस्त मतदान केद्रों के प्रमुखों के साथ भी बैठक की तथा उन्हें निर्देश दिए कि वे लोक सभा निर्वाचन से पहले सभी मतदान केद्रों में आवश्यक मुलभुत सुविधाएँ समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंI बैठक में खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) तथा निर्वाचन कानूनगो सुंदरनगर व समस्त पंचायत सचिव व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रमुख उपस्थित रहेI
Comments
Post a Comment