गोहर में मंडल स्तर पर मल्टी टास्क वर्कर यूनियन का गठन किया गया

 गोहर (गोहर मंडी अपडेट्स) रविवार को लोक निर्माण विभाग मंण्डल गोहर जिला मंण्डी के मल्टी टास्क वर्कर की बैठक विश्राम गृह ख्योड़ में नाचन इंटक अध्यक्ष मुरारी लाल आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें मंण्डल स्तर पर मल्टी टास्क वर्कर यूनियन का गठन किया गया। जिसमें यूनियन अध्यक्ष चेत राम सचिव भाग चन्द , उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सहसचिव ललिता , मुख्य सलाहकार प्रकाश , मिडिया प्रभारी मीना और सदस्य जितेन्द्र कुमार, कुनिश , मनोहर , खेमराज , विशाल , टेकचंद सर्वसहमति से नियुक्त किए गए । इंटक अध्यक्ष आचार्य ने मल्टी टास्क वर्कर यूनियन के नव नियुक्त सभी पदाधिकारियो को बधाई दी और हिमाचल सरकार मुख्यमंत्री सुक्खविन्दर सिंह सुक्खु के समक्ष समस्याओं का निवारण हेतू आश्वासन दिया । बैठक में नाचन इंटक अध्यक्ष मुरारी लाल आचार्य के साथ यदोपति संगठन महासचिव नाचन ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी , गोर्वधन उपप्रधान खारसी , विनोद कुमार कांग्रेस मंण्डल अध्यक्ष बासा एवं चेयरमैन आत्मा परियोजना कृषि विभाग एवं लोक निर्माण विभाग मण्डल गोहर के समस्त मल्टी टास्क वर्कर उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।