सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में कार चालक की मौत
गोहर मंडी अपडेट्स / सुंदरनगर
सुदंरनगर के चरखडी में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक प्रेसी से चरखडी अपने घर आ रहा था। चरखडी पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हादसा हो गया। मृतक की पहचान खूबराम (33) पुत्र टेकचंद गांव चरखडी उपतहसील निहरी उपमंडल सुदंरनगर के रूप में हुई है।
हादसा बहुत भयानक था कि खाई में गिरते ही कार में आग लग गई। और कार पूरी तरह जल गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था और अपने पीछे एक बेटा व बेटी छोड़ गया है।
Comments
Post a Comment