मंडी जनपद के आराध्य देव कमरूनाग का एक दिवसीय मेला धूमधाम से हुआ संपन्न
गोहर मंडी अपडेट्स /गोहर
गोहर (मंडी) बड़ा देव कमरुनाग का गोहर में एक दिवसीय मेला गोहर के कुफरी धार में धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में हजारों लोगों ने देवता के दर्शन किए और सैकड़ो किसान और बागवानों ने देवता से बारिश की गुहार लगाई। मेले के दौरान हजारों लोगों ने देवता के दर्शन किए।मेले में आस पास के देवी देवता देव भंगरोही ,देव बाला कामेश्वर काकड़ ,देव खुडी जल , देव बाला टिक्का ग्वालु, देव चलाहनू, माता सिंहवाणी देवी देवताओं ने शिरकत की।
Comments
Post a Comment