नरेश चौहान की मेहनत से गोहर हॉस्पिटल को मिले तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर, नाचन कांग्रेस ने जताया आभार
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
गोहर (मंडी) नागरिक स्वास्थ केंद्र गोहर में डॉक्टरों के कई पद खाली पड़े थे। जिसको लेकर नाचन कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नरेश चौहान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर को मुख्यमंत्री आदर्श अस्पताल बनाने की मांग रखी थी। नरेश चौहान के साथ मुरारीलाल आचार्य, महामंत्री यदोपति, बोध राज ठाकुर, शिवानी चौहान सहित दर्जनों पदाधिकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और उन्हें नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर की दुर्दशा के बारे में बताया।
मुरारी आचार्य इंटक अध्यक्ष ने जानकारी दी की नरेश चौहान जी की मेहनत से गोहर हॉस्पिटल को आदर्श हॉस्पिटल का दर्जा और तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉक्टर सुनीश शर्मा (pathology), डॉक्टर करन सिंह ठाकुर (surgery), और डॉक्टर रवींद्र कुमार (anesthesia) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। ये डॉक्टर मंगलवार को ज्वाइनिंग कर लेंगे और चार स्पेशलिस्ट डाक्टरों के आदेश बहुत जल्दी ही जारी कर दिए जायेंगे। इस नेक कार्य के लिए नाचन कांग्रेस ने नरेश चौहान जी का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment