करसोग में दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी
मंडी जिले के करसोग में अग्निकांड का मामला सामने आया है। आग लगने से मकान में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार उपमंडल के सनारली में दो मंजिला स्लेटपोश मकान अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी मकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। 
ये मकान तीन भाइयों चंद्र सिंह, केशव, केसर सिंह व देवेंद्र सिंह, पुत्र खीमा राम का बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना सबसे पहले स्थानीय प्रधान देवेंद्र कुमार को दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रधान ने अग्निशमन को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन के प्रयासों के बाद भी मकान को नहीं बचाया जा सका। मकान के धरातल मंजिल में किचन था, यहीं से ही सबसे पहले आग की लपटे उठी थी। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के प्रयासों से साथ लगते मकानों को नुकसान होने से बचाया। स्थानीय प्रधान देवेंद्र कुमार का कहना है कि देर रात 11 बजे के बाद आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गईं. आग की वजह से मकान को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई किए जाने का आग्रह किया है। वहीं, एसडीएम नरेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राहत राशि जारी की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।