राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा मे नवाजे होनहार, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक श्री केशव नायक जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
गोहर (मंडी) राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा मे बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक श्री केशव नायक जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
मुख्य अतिथि के साथ पूर्व में रहे प्रधान श्री दिलीप जी जिला प्रबंधक श्री गुरचरण जी सीनियर मैनेजर सुरेंद्र पाल जी और स्थानीय बैंक गोहर के सीनियर मैनेजर देवकीनंदन जी इनके साथ सीताराम जी और सोहन ठाकुर भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद तब लगा जब हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निर्देशक श्री के केशव नायक जी मौजुद रहे यह बात पाठशाला की मुख्य अध्यापिका श्री मति ममता चौधरी जी ने अपने स्वागत भाषण जो कि राजस्तानी अंदाज मे कहां। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से और मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों व मुख्य अध्यापिका द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में SMC के प्रधान श्री मेघ सिंह जी ग्राम पंचायत देलग के उप प्रधान श्री दुर्गादास जी, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों व अभिभावक ने भी इस कार्यक्रम मे अपनी उपतिस्थि दे कर शोभा बधाई।
पाठशाला की मुख्य अध्यापिका ने मुख्य अतिथि महोदय को अपने स्वागत भाषण में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की और इसके साथ स्कूल कि जो भी समस्या थी उन सभी समस्याओं से अवगत करवाया।
मुख्य अतिथि महोदय जी ने मुख्य अध्यापिका व स्कूल प्रबंधन कही बात को पूरा करने की बात कही जिसमें 10,60,000 कमरों के निर्माण के लिए 40,000 स्कूल प्रबंधन के निवेदन पर स्कूल प्रबंधन के कार्य पर खर्च करने के लिए ₹21,000 बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए और ₹11,000 प्रीतिभोज के लिए तथा गरीब बच्चों के लिए स्वेटर और स्टेज के निर्माण करने के लिए भी पैसा देने का की वादा किया l हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निर्देशक होने के नाते पंडाल में सभी अभिभावकों व श्रोताओं से निवेदन किया इस बैंक की विभिन्न प्रकार कि सेवाओं का लाभ उठाएं । महिलाओं के लिए सशक्त महिला ऋण योजना की शुरुआत की गई है जिसमें पहले चरण में महिलाओं को 21,000 दूसरे चरण में 51,000 और तृतीय चरण में 1,01,000 की मदद करेगा इसके साथ बच्चों के लिए जिसकी उम्र 10 साल से 18 साल तक हैं उनके लिए सपनों का संचय बचत के बारे में भी जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नायक जी ने सभी को बधाई दी और राष्ट्रीयगीत के मध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment