नेरचौक में अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने आए पटवारी की मौजूदगी में फूटे सिर, जानें पूरा मामला

गोहर मंडी अपडेट्स / नेरचौक
नेरचौक (मंडी)  जिला मंडी के नेरचौक के खांदला में अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने आए पटवारी की मौजूदगी में दो पक्षों में लड़ाई हो गई और दोनो पक्षों के लोगो के सिर फूटे। हालाकि मामले की पुलिस प्रसाशन को पूर्व सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन की तैयारियों को लेकर बहुत व्यस्त रही और समय रहते मौके पर नही पहुंची । आखिर बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की।
पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत शिकायतकर्ता  बेली राम पुत्र धनीराम गांव खांदला डाकखाना कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के व्यान पर की पटवारी कुम्मी ने इसे ग्रेहणु राम की दुकान के पास बुलाया यहां पर ग्रेहनू राम ने अपने मकान के निर्माण के समय पानी की नली को बंद कर दिया था हमने कहा पहले निशानदेही होने दो इसी बात पर ग्रेहनू राम व उस के बेटे ठाकुरदास ने इनका रास्ता रोक इन्हें डंडे से मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया है। 
वही पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज करते हुए 
पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत शिकायतकर्ता अजाने ग्रेहणु राम पुत्र बालकराम गांव खाँदला डाकखाना कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के बयान पर की अपनी जमीन में दो शटर लग रहा था कि  वहां पर बेली राम पुत्र धनीराम उसका बेटा संदीप सैनी व सुरेश सैनी अपने हाथ में डंडे व रोड लेकर आए व बेली राम की पत्नी दुर्गी देवी तथा बहू भी वहां पर आए तथा जब यह अपने घर से फटा लाने चला तो  कम्मी देवी ने इसका रास्ता रोक इसे मारपीट की व जब इसका बेटा ठाकुर सिंह बीच बचाओ करने लगा तो बाकी सभी ने इन्हें डंडों से मारपीट करी व गाली गलोच  करके जान से मारने की धमकी दी इस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया है।
Follow US FACEBOOK 

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।