सराज के बगस्याड़ में भयंकर अग्निकांड, गौशाला, आटा चक्की और मकान जलकर हुए राख, हुआ लाखो का नुकसान

गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी
मंडी/सराज | मंडी के सराज में भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सराज के बगस्याड़ के मठयाणा गांव में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे एक दो मंजिला गौशाला और एक आटा चक्की शेड में आग लग गई। आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी कि गोशाला और आटा चक्की में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। इस घटना में  लाखों रुपये नुकसान हुआ है।
अग्निकांड की घटना में हरि सिंह और अमर सिंह निवासी मठयाणा गांव की गौशाला और चक्की जलकर राख हो गए हैं। जैसे ही आग का पता गांव में लगा तो सभी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पानी की पाइपों को जोड़कर लोग आग को बुझाने में लग गए। बड़ी मुश्किल के बाद गांव वालो ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगते लोगों के घर जलने से बच गए। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।