मौवीसेरी के उमेश ने जीता गोल्ड मेडल, किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन

गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी

गोहर (मंडी) जिला मंडी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने आठवीं राज्य स्तरीय पैरास्पोर्ट्स चैंपियनशिप में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने मेडलों की झड़ी लगाकर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिमला के रोहडू में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल चैंपियनशिप में मंडी जिला के गोहर ब्लॉक के मौवीसेरी गांव के उमेश कुमार ने 100 और 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है। 
मंडी जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सोहन सिंह ने बताया कि मंडी जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य चैंपियनशिप में जिला मंडी के 20 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें गोहर खंड के मौवीसेरी निवासी उमेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। जबकि भानु और भामा देवी ने 100 मीटर रेस में गोल्ड, संतोष ने 100 मीटर में सिल्वर, बैडमिंटन में गोल्ड हासिल किया। 

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।