सुंदरनगर में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किए गए नए मतदाता
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी
सुंदरनगर, 25 जनवरी 2024।
सुंदरनगर में उप मण्डलीय स्तर के 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन मिनी सचिवालय सुन्दरनगर में किया गया जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार निर्वाचन सुनील कुमार ने की।
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम थीम पर आधारित 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 27- सुन्दरनगर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में भी मनाया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। नायब तहसीलदार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतन्त्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उदे्दश्य युवा मतदाताओं को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित व शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग का योगदान भी महत्वपूर्ण है। किसी भी देश की युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है। उन्होंनेे कहा कि जो युवा 18 वर्ष के हो चुके है, उन्हें आगे आकर सबसे पहले अपना मतदाता पहचान पत्र बनाना चाहिए।
इस अवसर पर 27 सुन्दरनगर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन कानूनगो रजत बुशैहरी तथा बूथ स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment