मंडी कॉलेज और आईटीआई मंडी में आयोजित की गई मतदाता जागरूकता कार्यशाला

मंडी, 05 जनवरी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब वल्लभ कॉलेज मंडी द्वारा आई टी आई मंडी व आई टी आई (महिला) मंडी में इएलसी नोडल अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज व आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व मतदाता जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के दौरान वल्लभ कॉलेज मंडी व आईटीआई मंडी में सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया ।
जिसमें विद्यार्थियों ने सेल्फियां लीं और कहा कि वह प्रजातंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और खुद वोटर बनने पर मतदान अवश्य करेंगे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आईटीआई मंडी राजेंद्र कुमार आईटीआई महिला नोडल अधिकारी दीपक कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी व सह नोडल अधिकारी एवं सदस्य स्वीप कोर कमेटी 33 विधानसभा मंडी प्रो0 सूरज मणि ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ संस्थान में स्थापित डेडीकेटेड एनरोलमेंट सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।