गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भाषण, नाटक व लोकगीत के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक

गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
25 जनवरी2024 गोहर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुए।
कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ,स्कूल छात्रों ,कॉलेज छात्रों को लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए व युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व और चुनाव से जोड़ने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल छात्रों, कॉलेज छात्रों और महिला मंडल की महिलाओं के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव के महत्व व मतदान की जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भाषण, नाटक, नृत्य प्रस्तुत किए गए।  
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम गोहर ने उपस्थित स्कूल व कॉलेज के छात्रों व जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 से ही भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस, यानी 25 जनवरी 1950 को चिन्हित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस एनवीडी उत्सव का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं, खासकर नए-नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए भी किया जाता है। देश भर में आयोजित एनवीडी समारोहों में नए मतदाताओं का अभिनंदन किया जाता है और उन्हें अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपा जाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली छात्रों व महिला मंडल को मुख्य अतिथि के द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । 
कार्यक्रम में नाइब तहसीलदार इलेक्शन इंदर सिंह ,आईटीआई चच्योट प्रिंसिपल मनीष कुमार , प्रिंसिपल चंदेश्वर शर्मा, स्वीप नोडल ऑफिसर रतन ठाकुर ,पवनजीत ,हुकम सिंह ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।