मंडी में चलती गाड़ी पर गिरा पत्थर, महिला की मौके पर मौत
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी
मंडी में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई। और 4 अन्य घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रोमिला देवी अपनी 3 बहनों व भांजे यशपाल के साथ कार (एचपी 33ई-9028) में सवार होकर पंडोह से मंडी की ओर आ रही थी। जैसे ही गाड़ी बिंद्रावणी बाईपास टनल के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक पत्थर गिरा जाेकि कार के शीशे को तोड़ता हुआ अगली सीट पर बैठी महिला को लगा, जिससे वह बेहोश हो गई। महिला को उसी गाड़ी में मंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे में यशपाल व बाकी 3 महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। मृतका की पहचान प्रोमिला देवी (40) पत्नी राम सिंह निवासी रुंझ डाकघर कटिंडी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया गया है।
Comments
Post a Comment