सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रारूप प्रकाशित

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना०) सुन्दरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27-सुन्दरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हक तारीख के रूप में 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है।
 उक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण संशोधनों की उक्त सूचना सहित प्रकाशित कर दी गई है और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर, तहसीलदार सुन्दरनगर, निहरी और नायब तहसीलदार डैहर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। उक्त नामावली की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास भी मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन की तारीख से एक सप्ताह तक जनसाधारण के निरीक्षण हेतू उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 114 मतदान केन्दों में फोटोयुक्त मतदाता सूचीयों के पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया गया। पुनरीक्षण के दौरान 1889 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए है। इनमें 834 पुरूष व 1055 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी, 2024 तक मतदाता सूची में पंजीकृत कुल मतदाताओं की संख्या 82773 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 41460 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 41413 है।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।