सराज के परवाड़ा में खाई में गिरा टिपर युवक की मौत

गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर 
गोहर (मंडी) सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा में बुधवार को एक टिपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टिपर चालक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय सोनू पुत्र बसंत निवासी टकोली जिला मंडी परवाड़ा से केलोधार की तरफ जा रहा था। इस बीच परवाड़ा के समीप अचानक टिपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
 हादसे में युवक की मौत हो गई। एसएचओ गोहर लाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।

आईटीआई मंडी में मारुति सुजुकी द्वारा वर्कमैन के लिए 19 और 20 दिसंबर को होगा साक्षात्कार

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान