गोहर : बीसीजी टीकाकरण अभियान होगा शुरू, SDM गोहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।

5 जनवरी 2024 गोहर। स्वास्थ्य सेवाओ के लिए ब्लाक टास्क फोरस की बैठक उपमंडलीय कार्यालय में उपमंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट अध्यक्षता में संपन्न हुई । 
बैठक में खडं चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज ने 15 जनवरी से शुरु हो रहे वयस्क बीसीजी टीकाकरण के बारे जानकारी दी। इस अभियान में बीसीजी का टीका 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग, जिन लोगों को पिछले पांच वर्षों में एक बार भी टीबी हुई हो, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले लोगों, पिछले तीन साल के टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों, मधुमेह पीड़ित के साथ-साथ 18 किलो प्रति वर्ग मीटर से कम बाडी मास इंडेक्स वाले व्यक्तियों का टीकाकरण होगा।
बैठक मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए विभिन कार्यक्रमों जैसे आयुष्मान भवः में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गैर संचारी रोगों की जांच , आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में चर्चा की गई। प्रदेश सरकार के टीबी मुक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य खडं बगस्याड में चलाए जा रहे क्षय रोग मुक्त पंचायत अभियान के बारे में भी चर्चा की गई। विभाग के इस कदम से न केवल टीवी मुक्त पंचायत का लक्ष्य प्राप्त होगा बल्कि क्षय रोग मुक्त भारत बनाने में भी मदद मिलेगी।
इसी के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, नवजात शिशु में निमोनिया से संबंधित अभियान सहारा योजना और विकसित भारत यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में डॉ० राकेश रोशन भारद्वाज खडं चिकित्सा अधिकारी बगस्याड , एसडीएएमओ चैलचौक डॉ० सुखदेव , खंड विकास अधिकारी गोहर सुरजीत मेहता,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नागरिक चिकित्सालय गोहर मान सिंह और महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीमा देवी व अन्य अधिकारी गण उपस्थित भाग लिया |

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।