पीतांबर बने चालक-परिचालक संघ के प्रधान
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
हिमाचल राजकीय व अर्द्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ गोहर इकाई के चुनाव लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बासा में हुए। चुनाव प्रक्रिया संघ के राज्य कार्यकारिणी के चीफ ऑडिटर गुलज़ारी लाल, एवं राज्य सचिव नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मोती राम चौहान, जिला प्रधान विधी चंद की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई।
कार्यकारिणी में पीतांबर ठाकुर को प्रधान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र कुमार, उपप्रधान नीलमणी, डूमनु राम, मनी राम, जनरल सेक्रेटरी गीतानंद और देवेंद्र को सर्वसम्मति वित्त सचिव चुना गया। मुख्य सलाहकार खुब राम और संयुक्त सचिव खेम सिंह को चुना गया।
Comments
Post a Comment