सदर में कमला ने जीती नारी शक्ति फिटनेस दौड़

 Gohar Mandi Updates 

नेहरू युवा केंद्र मंडी व युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास-खण्ड सदर में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सव्यसेवक हेम राज व दुषांत  ने बदार (सदर)के विभिन्न महिला मंडल के साथ मिलकर किया। 



कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक, सरकारी ठेकेदार श्री सतपाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे 500 मीटर की नारी शक्ति फिटनेस दौड़ कारवाई। जिसमें 25 महिलाओं की 500 मीटर की दौड़ भाग लिया। इसमें तीन महिलाएं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर कमला, द्वितीय स्थान पर हंसा, तृतीय स्थान पर नारकली रही। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्करित किया। विजेता भाभियों को प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप, कॉफी मग आदि दिए गए। इस कार्यक्रम में 100 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वयं से भी हेम राज ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा कार्यक्रमों के प्रति जागृत किया। यह कार्यक्रम स्वयंसेवी हेम राज व स्थानीय युवक मंडल अध्यक्ष  की देखरेख में संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।

आईटीआई मंडी में मारुति सुजुकी द्वारा वर्कमैन के लिए 19 और 20 दिसंबर को होगा साक्षात्कार

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान