सांसद प्रतिभा सिंह ने शिवरात्रि मेले में पधारे देवी देवताओं से लिया आर्शीवाद
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को शिवरात्रि मेला 2024 मंडी में पधारे सभी देवी देवताओं से आर्शिवाद लिया। सांसद प्रतिभा सिंह मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए रविवार को मंडी आई थीं। प्रतिभा सिंह ने बाबा भूतनाथ मंदिर और मां भीमाकाली मन्दिर में भी पूजा अर्चना कर देशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां पूरे साल भर मेले और त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। छोटी काशी मंडी का अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला न केवल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि सर्म्पूण विश्व के लोगों की धार्मिक आस्था तथा श्रद्धा से जुड़ा हुआ है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को उनके इष्ट देवों के दर्शन करने का शौभाग्य मिलता है। वहीं मेले में देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों को हमारी सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यह देव संस्कृति हमारी पहचान है और इसके संरक्षण और इसे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment