राजकीय उच्च विद्यालय पिपलागलू में मुख्याअध्यापक श्री हेम राज जी की सेवानिवृति के अवसर पर विद्यालय स्टाफ और SMC की पूरी टीम की तरफ से दी विदाई।
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर
गोहर (मंडी) वीरवार को जिला मंडी के गोहर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय पिपलागलू में मुख्याअध्यापक श्री हेम राज जी की सेवानिवृति के अवसर पर विधालय स्टाफ और एस•एम•सी• की पूरी टीम की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, विदाई समारोह का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत से किया गया। 

उसके पश्चात शिक्षण एवं शिक्षा समिति के प्रधानाचार्य और सदस्यो की तरफ से श्री हेम सिंह जी का फूल माला और हार से स्वागत किया, मुख्याध्यापक श्री हेम सिंह की सराहना करते हुए विद्यालय के एस •एम •सी •प्रधान श्री प्यारे लाल ने कहा कि मुख्याध्यापक जी ने यहां जीतने कार्य किए और विद्यालय के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेक सराहनीय कार्य किए, और जो कार्य पिछले 10 सालों से पूरे नहीं हुए थे।
मुख्यध्यापक के अथक प्रयासो के कारण ही वे सभी कार्य पुरे हुए है प्यारे लाल जी ने कहा कि मुख्यध्यापक जी एक ईमानदार, कुशल, और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति है, इनके नेक कार्य और अथक प्रयासों को विधालय परिवार और एस एम सी टीम हमेशा याद रखेंगे, मुख्यध्यापक जी ने भी अंत में अपने विचारों से सभी का मार्गदर्शन किया, और जाते जाते उन्होंने 5000रू की राशि विद्यालय को प्रदान की जिसके लिए भी विद्यालय परिवार और एस एम सी ने श्री हेम सिंह जी का आभार जताया।
Comments
Post a Comment