बस्सी स्कूल के विजय ने पास की छात्रवृति परीक्षा, हर साल मिलेंगे 12 हजार रूपए।

गोहर मंडी अपडेट्स/गोहर
गोहर(मंडी) गोहर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के 9वीं कक्षा के छात्र विजय कुमार का नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMSS) के लिए चयन हुआ।
 विजय कुमार को अब 12वीं तक की पढ़ाई के लिए हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृति मिलेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गोपाल दास ने इस सफलता पर विजय कुमार को बधाई दी है। विजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व बस्सी स्कूल के विज्ञान अध्यापक श्री विनीत कु‌मार को दिया
स्कूल के पूरे स्टाफ की ओर से विजय को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

पंडोह डैम के 2 गेट सिल्ट आने से हुए बंद, खोलने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के थाची गांव में भयंकर अग्निकांड, हुआ लाखों का नुकसान

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।