मनाली के एक निजी होटल संध्या पैलेस में लगी आग, करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने की सूचना
गोहर मंडी अपडेट्स - कुल्लू
शनिवार को मनाली में एक निजी होटल में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। होटल पूरा जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। जब आग लगी थी तो सारे टूरिस्ट अंदर थे। जैसे ही घटना के बारे में जानकारी मिली सारे एक सुरक्षित जगह पर निकल गए। यह होटल मनाली के रगड़ी में हैं। यह घटना करीब 6बजे घटित हुई है।
स्थानीय लोगो और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की पर आग इतनी भयंकर लगी थी की होटल को अपने चपेट में ले लिया। संध्या रिजॉट में 46 कमरे है। इस घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने की सूचना है।
Comments
Post a Comment