Posts

Showing posts from December, 2024

गोहर से चोरी हुई स्कूटी 6 दिन बाद मिली, स्कूटी मालिक ने पुलिस का किया धन्यवाद।

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर जिला मंडी के गोहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गोहर बाजार से 6 दिन पहले एक स्कूटी चोरी हो गई थी। स्कूटी मालिक ने गोहर पुलिस को इसकी सूचना दी।  गोहर पुलिस द्वारा ASI रमेश कुमार कपिल व उनकी टीम ने स्कूटी को देलग टिकरी सड़क से बरामद किया। स्कूटी मालिक जसपाल सिंह ने गोहर पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।

मनाली के एक निजी होटल संध्या पैलेस में लगी आग, करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने की सूचना

Image
गोहर मंडी अपडेट्स - कुल्लू शनिवार को मनाली में एक निजी होटल में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। होटल पूरा जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। जब आग लगी थी तो सारे टूरिस्ट अंदर थे। जैसे ही घटना के बारे में जानकारी मिली सारे एक सुरक्षित जगह पर निकल गए। यह होटल मनाली के रगड़ी में हैं। यह घटना करीब 6बजे घटित हुई है।  स्थानीय लोगो और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की पर आग इतनी भयंकर लगी थी की होटल को अपने चपेट में ले लिया। संध्या रिजॉट में 46 कमरे है। इस घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने की सूचना है।

आईटीआई मंडी में मारुति सुजुकी द्वारा वर्कमैन के लिए 19 और 20 दिसंबर को होगा साक्षात्कार

Image
गोहर मंडी अपडेट्स - मंडी 7 दिसंबर : मंडी में 19 दिसंबर को मारुति सुजुकी द्वारा टैंपरेरी वर्कमैन के लिए कैंपस साक्षात्कार होगा। इसमें केवल हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब के युवक ही भाग ले सकते है। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि 19 दिसंबर को असैसमेंट और 20 दिसंबर को इंटरव्यू लिया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवार को 10वीं में 40 प्रतिशत अंकों और आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना जरूरी है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए ही होगा।  कंपनी फिटर, वैल्डर, पेंटर जनरल, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनीस्ट, मशीनीस्ट ग्राइंडर, टूल एंड डाई मेकर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टैक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग, फाऊंड्रीमैन, शीट मैटल, प्लास्टिक प्रोसैसिंगशीट ऑप्रेटर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग और मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर व्यवसाय में पासआऊट अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के द्वारा 33400 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।