Posts

Showing posts from January, 2024

सराज के परवाड़ा में खाई में गिरा टिपर युवक की मौत

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर  गोहर (मंडी) सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा में बुधवार को एक टिपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टिपर चालक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय सोनू पुत्र बसंत निवासी टकोली जिला मंडी परवाड़ा से केलोधार की तरफ जा रहा था। इस बीच परवाड़ा के समीप अचानक टिपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।  हादसे में युवक की मौत हो गई। एसएचओ गोहर लाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मंडी में चलती गाड़ी पर गिरा पत्थर, महिला की मौके पर मौत

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी  मंडी में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई। और 4 अन्य घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रोमिला देवी अपनी 3 बहनों व भांजे यशपाल के साथ कार (एचपी 33ई-9028) में सवार होकर पंडोह से मंडी की ओर आ रही थी। जैसे ही गाड़ी बिंद्रावणी बाईपास टनल के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक पत्थर गिरा जाेकि कार के शीशे को तोड़ता हुआ अगली सीट पर बैठी महिला को लगा, जिससे वह बेहोश हो गई। महिला को उसी गाड़ी में मंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  वहीं हादसे में यशपाल व बाकी 3 महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। मृतका की पहचान प्रोमिला देवी (40) पत्नी राम सिंह निवासी रुंझ डाकघर कटिंडी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया गया है।

गोहर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर नागरिक चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, 22 लोगो ने किया रक्त दान।

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर 26 जनवरी 2024 गोहर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर नागरिक चिकित्सालय गोहर में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया शिविर में कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर पर जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन का उद्देश्य सुरक्षित रक्त ,रक्त उत्पादन की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदातों के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है।

गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस, एसडीम लक्ष्मण सिंह कनेट ने फहराया तिरंगा

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर (मंडी) 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला गोहर में उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुए।   कार्यक्रम शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व हिमाचल प्रदेश पुलिस ,एनसीसी ,एनएनएस, स्काउट एंड गाइड के बलों के व स्कूली छात्रों के द्वारा मुख्य अतिथि सलामी दी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम गोहर के द्वारा उपस्थित लोगों, स्कूली छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अवसर है 26 जनवरी 1950 को इसी ऐतिहासिक दिन हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और हमारा देश विश्व भर में सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ उन्होंने कहा कि देश स्वतंत्रता सेनानियों,भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ,लाल बहादुर शास्त्री ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए क...

सुंदरनगर में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किए गए नए मतदाता

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी सुंदरनगर, 25 जनवरी 2024। सुंदरनगर में उप मण्डलीय स्तर के 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन मिनी सचिवालय सुन्दरनगर में किया गया जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार निर्वाचन सुनील कुमार ने की। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम थीम पर आधारित 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 27- सुन्दरनगर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में भी मनाया गया।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। नायब तहसीलदार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतन्त्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उदे्दश्य युवा मतदाताओं को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित व शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग का योगदान भी महत्वपूर्ण है। किसी भी देश की युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है। उन्होंनेे कहा कि जो युवा 18 वर्ष के हो चुके है, उन्हें आगे आकर सबसे पहले अपना मतदाता पहचान पत्...

गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भाषण, नाटक व लोकगीत के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर 25 जनवरी2024 गोहर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ,स्कूल छात्रों ,कॉलेज छात्रों को लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए व युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व और चुनाव से जोड़ने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल छात्रों, कॉलेज छात्रों और महिला मंडल की महिलाओं के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव के महत्व व मतदान की जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भाषण, नाटक, नृत्य प्रस्तुत किए गए।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम गोहर ने उपस्थित स्कूल व कॉलेज के छात्रों व जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 से ही भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस, यानी 25 जनवरी 1950 को चिन्हित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्...

करसोग में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्षेत्र के शहीदों के परिजनों को भी किया जाएगा आमन्त्रित मंडी, 11 जनवरी 2024 करसोग में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में उपमंडलाधिकारी (ना.) नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग ने समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय स्कूलों व महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण तरीके से मनाने के लिए समारोह के दौरान पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के छात्रों द्धारा परेड का आयोजन भी किया जाएगा। जिस संबंध में तैयारियां करने के निर्देश संबंधित स्कूलों व महाविद्यालय को दिए गए है। उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग ने कहा कि गणत...

मंडी में चलाया जाएगा मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान- निवेदिता नेगी

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी, 11 जनवरी। जिला मंडी में मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चों के अधिकारों, बाल यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, बाल श्रम, नशीली दवाओं व शोषण से बचने के तरीकों बारे आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने उपायुक्त कार्यालय मंडी में आयोजित मिशन वात्सल्य की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की समीक्षा भी की गई।  वहीं बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों की सुरक्षा बारे भी अहम फैसले लिए गए। बैठक में बच्चों के हितों से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार से प्राप्त एडवाइजरी को भी जिला में लागू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर 21 अनाथ या अधिक देखभाल की जरूरत वाले बच्चों को स्पॉन्सरशिप व फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में मिशन वात्सल्य के हितधारक पुलिस, जिला न्याय प्राधिकरण सेवाएं, स्वास्थ्य, पंचायती राज, बाल कल्याण समिति, शिक्षा, आयुर्वेद, महिला एवम बाल विकास, म्युनिसिपल कॉर्पाेरेशन, जिला बाल सरंक्...

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रारूप प्रकाशित

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / सुंदरनगर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना०) सुन्दरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27-सुन्दरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हक तारीख के रूप में 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है।  उक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण संशोधनों की उक्त सूचना सहित प्रकाशित कर दी गई है और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर, तहसीलदार सुन्दरनगर, निहरी और नायब तहसीलदार डैहर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। उक्त नामावली की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास भी मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन की तारीख से एक सप्ताह तक जनसाधारण के निरीक्षण हेतू उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 114 मतदान केन्दों में फोटोयुक्त मतदाता सूचीयों के पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया गया। पुनरीक्षण के दौरान 1...

मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 23 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगी क्विज प्रतियोगिता

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी   मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी को प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन विभाग मंडी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अर्न्तगत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद देश की नई पीढ़ी को अपने देश, लोकतंत्र, चुनाव, निर्वाचन क्षेत्र और उम्मीदवारों के बारे में जानने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सूची 12 जनवरी तक उपमण्डल कार्यालय मंडी को भेजने के आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं।   उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सबसे पहले प्रारंभिक स्तर की प्रतियोगिता सभी शिक्षण संस्थानों में...

जवाहर पार्क सुंदरनगर में मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित किया जाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / सुंदरनगर सुंदरनगर के जवाहर पार्क में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ उपमंडल स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा| इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा 26 जनवरी प्रातः 11 बजे जवाहर पार्क सुंदरनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें| गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सुंदरनगर ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां सौंपी तथा तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गणतंत्र के इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम पुलिस, पूर्व सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस इत्यादि दलों के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद सुंदरनगर वासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने गत वर्ष में आई प्राकृतिक आपदा से उभरने में अपना सहयोग प्रदान किया है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा विशेष व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने उत्कृष्ट उपलब्धि...

गोहर स्कूल में मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस - एसडीएम

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर 6 जनवरी 2024 (गोहर) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं उप मंडल स्तर गणतंत्र दिवस समारोह मनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण करने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित किया गया। बैठक में एसडीएम ने कहा कि हर वर्ष की भांति उप मंडल स्तर का गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम गोहर स्कूल में मनाया जाएगा।  जहां मुख्य अतिथि एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी ,एनएसएस द्वारा परेड की सलामी दी जाएगी इसके बाद स्कूली छात्रों ,कॉलेज छात्रों ,महिला मंडल के द्वारा देशभक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसडीम गोहर ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए।  इस अवसर पर विशेष व्यक्तियों तथा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल बच्चों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। ...

गोहर : बीसीजी टीकाकरण अभियान होगा शुरू, SDM गोहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर   5 जनवरी 2024 गोहर। स्वास्थ्य सेवाओ के लिए ब्लाक टास्क फोरस की बैठक उपमंडलीय कार्यालय में उपमंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  बैठक में खडं चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज ने 15 जनवरी से शुरु हो रहे वयस्क बीसीजी टीकाकरण के बारे जानकारी दी। इस अभियान में बीसीजी का टीका 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग, जिन लोगों को पिछले पांच वर्षों में एक बार भी टीबी हुई हो, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले लोगों, पिछले तीन साल के टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों, मधुमेह पीड़ित के साथ-साथ 18 किलो प्रति वर्ग मीटर से कम बाडी मास इंडेक्स वाले व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। बैठक मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए विभिन कार्यक्रमों जैसे आयुष्मान भवः में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गैर संचारी रोगों की जांच , आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में चर्चा की गई। प्रदेश सरकार के टीबी मुक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य खडं बगस्याड में चलाए जा रहे क्षय रोग मुक्त ...

मंडी कॉलेज और आईटीआई मंडी में आयोजित की गई मतदाता जागरूकता कार्यशाला

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी, 05 जनवरी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब वल्लभ कॉलेज मंडी द्वारा आई टी आई मंडी व आई टी आई (महिला) मंडी में इएलसी नोडल अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज व आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व मतदाता जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के दौरान वल्लभ कॉलेज मंडी व आईटीआई मंडी में सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने सेल्फियां लीं और कहा कि वह प्रजातंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और खुद वोटर बनने पर मतदान अवश्य करेंगे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आईटीआई मंडी राजेंद्र कुमार आईटीआई महिला नोडल अधिकारी दीपक कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी व सह नोडल अधिकारी एवं सदस्य स्वीप कोर कमेटी 33 विधानसभा मंडी प्रो0 सूरज मणि ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ...

ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन का दूसरा चरण 4 जनवरी से होगा शुरू

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी, 3 जनवरी। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन और वीवीपैट का प्रदर्शन व प्रशिक्षण का दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत मंडी सदर विधानसभा के सभी 117 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।  इसके लिए निर्धारित स्थानों का चयन और टीमों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के समक्ष ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन और परिचालन संबंधी प्रयोग कराया जाएगा।। मतदाताओं को मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने और वीवीपैट पर वोट की पर्ची से मिलान दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट से मॉक पोल करके देखें।