Posts

Showing posts from December, 2023

शुभम सचिव,सोनू शर्मा को नाचन भाजयुमो उपाध्यक्ष के पद पर ताजपोशी

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर, 31 दिसम्बर : नाचन भाजपा ने पार्टी की मजबूती तथा आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए युवा मोर्चा में कई युवाओं को जिम्मेवारी सौंपी है।  मंडलाध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि नाचन भाजयुमो में शामिल करने के लिए कई तेज तर्रार और कर्मठ कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर तैनाती दी गई है। जिसके चलते शुभम शर्मा को नाचन भाजयुमो की कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया है। वहीं सोनू शर्मा को भाजयुमो उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

मंडी वन मंडल में 1236 व नाचन में 866 हैक्टेयर भूमि पर होगा पौधारोपण

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी : जिला स्तरीय वन विकास प्राधिकरण मंडी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंडी और नाचन वन मण्डलों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय ग्रीन इंडिया मिशन परियोजना का अनुमोदन किया गया। योजना के अंतर्गत आगामी 8 वर्षों में मंडी वन मंडल में 1236 हैक्टेयर तथा नाचन वन मंडल में 866 हैक्टेयर वन भूमि में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सहयोग से पौधरोपण करने का लक्ष्य प्रस्तावित है।  यह जानकारी कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अरण्यपाल मंडी अजीत ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि वन विभाग मंडी वन वृत्त के अन्तर्गत मंडी तथा नाचन वन मण्डल में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय ग्रीन इंडिया मिशन परियोजना का आगामी 8 वर्षों का परिप्रेक्ष्य योजना वर्ष 2022-23 से 2029-30 कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय वन विकास प्राधिकरण मंडी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया था।   मुख्य अरण्यपाल मंडी ने ...

राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा मे नवाजे होनहार, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक श्री केशव नायक जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर (मंडी) राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा मे बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक श्री केशव नायक जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।  मुख्य अतिथि के साथ पूर्व में रहे प्रधान श्री दिलीप जी जिला प्रबंधक श्री गुरचरण जी सीनियर मैनेजर सुरेंद्र पाल जी और स्थानीय बैंक गोहर के सीनियर मैनेजर देवकीनंदन जी इनके साथ सीताराम जी और सोहन ठाकुर भी मौजूद रहे ।  कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद तब लगा जब हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निर्देशक श्री के केशव नायक जी मौजुद रहे यह बात पाठशाला की मुख्य अध्यापिका श्री मति ममता चौधरी जी ने अपने स्वागत भाषण जो कि राजस्तानी अंदाज मे कहां। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से और मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों व मुख्य अध्यापिका द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में SMC के प्रधान श्री मेघ सिंह जी ग्राम पंचायत देलग के उप प्रधान श्री दुर्गादास जी, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों व अभिभावक ने भी इस कार्यक्रम मे अपन...

गोहर के बस्सी गांव की सोमा अंडर 17 नेशनल कबड्डी टीम में शामिल, गांव में खुशी की लहर

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर, 27 दिसंबर (मंडी) उप मंडल गोहर के पड़ोसी पंचायत बस्सी की 17 वर्षीय सोमा देवी पुत्री रोशन लाल का अंडर 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी टीम में चयन हुआ है। सोमा देवी के चयन से पूरे बस्सी गांव में खुशी की लहर है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में सोमा देवी पढ़ रही है खुशी का माहौल है।                   फोटो - सोमा देवी  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के प्रधानाचार्य गोपाल दास जी ने बताया कि बारहवीं (12th) में पढ़ने वाली सोमा देवी ने हाल ही में सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह से सोमा देवी का अंडर 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी टीम में चयन हुआ है। स्कूल प्रधानाचार्य गोपाल दास ने बताया कि आजकल सोमा देवी नालागढ़ में कोचिंग ले रही है। नव वर्ष में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सोमा देवी टीम का हिस्सा बनेगी। उन्होंने बताया सोमा देवी का चयन गांव के लिए स्कूल के लिए और प्रदेश के लिए बहुत गर्व की ब...

गोहर के नांडी गांव में 41 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर (मंडी) जिला मंडी के गोहर उपमंडल के नांडी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान भागचंद पुत्र ज्वाला राम गांव नांडी तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल के नांडी गांव में एक युवक ने गत रात्रि अपने घर के नजदीक जंगल में आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक भागचंद पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। बीती रात को भागचंद घर के नजदीक जंगल की ओर गया और जहां उसने आत्महत्या कर ली। नांडी पंचायत के प्रधान फतेह सिंह ने बताया कि मृतक खेती-बाड़ी का काम करता था और उसके दो बेटे हैं। मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था।  थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गत रात लगभग एक बजे युवक की मौत की खबर मिली। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लिया और आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया है।

नरेश चौहान की मेहनत से गोहर हॉस्पिटल को मिले तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर, नाचन कांग्रेस ने जताया आभार

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर (मंडी) नागरिक स्वास्थ केंद्र गोहर में डॉक्टरों के कई पद खाली पड़े थे। जिसको लेकर नाचन कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नरेश चौहान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर को मुख्यमंत्री आदर्श अस्पताल बनाने की मांग रखी थी। नरेश चौहान के साथ मुरारीलाल आचार्य, महामंत्री यदोपति, बोध राज ठाकुर, शिवानी चौहान सहित दर्जनों पदाधिकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और उन्हें नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर की दुर्दशा के बारे में बताया।  मुरारी आचार्य इंटक अध्यक्ष ने जानकारी दी की नरेश चौहान जी की मेहनत से गोहर हॉस्पिटल को आदर्श हॉस्पिटल का दर्जा और तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉक्टर सुनीश शर्मा (pathology), डॉक्टर करन सिंह ठाकुर (surgery), और डॉक्टर रवींद्र कुमार (anesthesia) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। ये डॉक्टर मंगलवार को ज्वाइनिंग कर लेंगे और चार स्पेशलिस्ट डाक्टरों के आदेश बहुत जल्दी ही जारी कर दिए जायेंगे। इस नेक कार्य के लिए नाचन कांग्रेस ने नरेश चौहान जी का बहुत...

यूट्यूब पर धमाल मचा रहे है गोहर के ब्लॉगर रिंकू 007, पूरे हुए 1k सबस्क्राइब

Image
गोहर (मंडी) जैसा आप सभी जानते है की आजकल डिजिटल मीडिया का दौर है सभी लोग सोशल प्लेटफार्म पर जुड़कर कुछ न कुछ करते रहते है। ऐसा ही शख्स गोहर गांव से भी है। जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल @vloggerrinku007    के   नाम से बनाया है। इन्होंने चैनल की शुरुवात करीब 1 साल पहले से की है।  1K होने पर देखिए किस तरह से सेलिब्रेट की अपनी खुशी वीडियो लिंक Here  <<<< इन्होंने जी जान मेहनत लगन से अपने चैनल पर ब्लॉग वीडियो बना के पोस्ट किए। जिसे लोगो ने खूब पसंद किया। आखिर में इनकी मेहनत रंग लाई और वीरवार को इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 हजार सबस्क्राइब पूरे कर लिए। आप भी चैनल को विजिट करें। और इनके विडियोज को देखें इन्हें स्पोर्ट करें। चैनल को सबस्क्राइब करे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 👈

एडीसी निवेदिता नेगी ने ली खंड विकास अधिकारियों की बैठक, ग्रामीण विकास के कार्यों को तेज करने के दिए सख्त निर्देश

Image
गोहर मंडी अपडेट्स /मंडी मंडी : एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लक्ष्यों के मुकाबले अर्जित उपलब्धियों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इन्हें गति प्रदान कर समयबद्ध पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह बैठक में पूरी तैयारी कर के आएं। बैठक में उन्होंने 15वें वित्त आयोग द्वारा पारित शैल्फों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार सिडिंग को जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। आधार सीडिंग जिला में 97.36 प्रतिशत हो पाई है। उन्होंने समय पर मनरेगा श्रमिकों का भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता, पंचायत कार्यों में सामग्री व लेबर अनुपात को सुधारने तथा पंचायत कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंनेे खंड विकास अधिकारियों को रुके हुए कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 118.52 करोड़ के 11884 कार्य शुरू हो चु...

सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में कार चालक की मौत

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / सुंदरनगर सुदंरनगर के चरखडी में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक प्रेसी से चरखडी अपने घर आ रहा था। चरखडी पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हादसा हो गया। मृतक की पहचान खूबराम (33) पुत्र टेकचंद गांव चरखडी उपतहसील निहरी उपमंडल सुदंरनगर के रूप में हुई है। हादसा बहुत भयानक था कि खाई में गिरते ही कार में आग लग गई। और कार पूरी तरह जल गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था और अपने पीछे एक बेटा व बेटी छोड़ गया है।

18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य करवांए दर्ज - SDM सुंदरनगर

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / सुंदरनगर सुंदरनगर : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) सुंदरनगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर के सभागार में लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 के मध्यनजर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने समस्त पंचायत सचिवों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी पंचायत तथा शिक्षण संस्थानों में समर्पित पंजीकरण केन्द्रों की स्थापना करेंगे तथा छूटे हुए अपंजीकृत मतदाताओं को पंजीकृत करना सुनिश्चित करेंगेI एसडीएम ने जानकारी दी कि जो व्यक्ति 01 अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 व 01 अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वो भी अग्रिम तौर पर अपना पंजीकरण कर सकते है I इसके अतिरिक्त SDM सुंदरनगर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए समस्त मतदान केद्रों के प्रमुखों के साथ भी बैठक की तथा उन्हें निर्देश दिए कि वे लोक सभा निर्वाचन से पहले सभी मतदान केद्रों में आवश्यक मुलभुत सुविधाएँ समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंI बैठक में खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) तथा निर्वाचन कानूनगो सुंदरनगर व समस्त पंचायत सच...

सुंदरनगर : जेएनजीईसी के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन प्रतियोगिता में अव्वल, पहला स्थान हासिल कर जीती एक लाख पुरूस्कार राशि

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी सुंदरनगर : जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जेएनजीईसी), सुंदरनगर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में पहला स्थान हासिल किया। मैसूर के जेएसएस टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कर्नाटक में 19 व 20 दिसंबर को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता डिजिटल प्रौद्योगिकी और एआई एकीकरण के माध्यम से अस्पतालों में डॉक्टर की उपलब्धता और नियुक्ति आवंटन को अनुकूलित करने के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करने पर केंद्रित थी। जे.एन.जी.ई.सी. के निदेशक एवं प्रधानाचार्य एस.पी. गुलेरिया ने बताया कि उनके संस्थान के इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 6 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि संस्थान की विद्यार्थी वंशिका गुलेरिया, प्रगुण, साहिल राणा, साहिल, अंशुल और जुबेर की टीम ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया इस स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में करीब 50...

सराज के बगस्याड़ में भयंकर अग्निकांड, गौशाला, आटा चक्की और मकान जलकर हुए राख, हुआ लाखो का नुकसान

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी/सराज | मंडी के सराज में भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सराज के बगस्याड़ के मठयाणा गांव में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे एक दो मंजिला गौशाला और एक आटा चक्की शेड में आग लग गई। आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी कि गोशाला और आटा चक्की में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। इस घटना में  लाखों रुपये नुकसान हुआ है। अग्निकांड की घटना में हरि सिंह और अमर सिंह निवासी मठयाणा गांव की गौशाला और चक्की जलकर राख हो गए हैं। जैसे ही आग का पता गांव में लगा तो सभी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पानी की पाइपों को जोड़कर लोग आग को बुझाने में लग गए। बड़ी मुश्किल के बाद गांव वालो ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगते लोगों के घर जलने से बच गए। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मंडी जनपद के आराध्य देव कमरूनाग का एक दिवसीय मेला धूमधाम से हुआ संपन्न

Image
गोहर मंडी अपडेट्स /गोहर गोहर (मंडी) बड़ा देव कमरुनाग का गोहर में एक दिवसीय मेला गोहर के कुफरी धार में धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में हजारों लोगों ने देवता के दर्शन किए और सैकड़ो किसान और बागवानों ने देवता से बारिश की गुहार लगाई। मेले के दौरान हजारों लोगों ने देवता के दर्शन किए। मेले में आस पास के देवी देवता देव भंगरोही ,देव बाला कामेश्वर काकड़ ,देव खुडी जल , देव बाला टिक्का ग्वालु, देव चलाहनू, माता सिंहवाणी देवी देवताओं ने शिरकत की।

गोहर पहुंचे बड़ा देव कमरूनाग, कल सजेगा कुफरी धार में मेला, मेले में आधा दर्जन देवी देवता करेंगे शिरकत

Image
गोहर मंडी अपडेट्स /गोहर गोहर(मंडी) मंडी जनपद के बड़ादेव कमरूनाग आज लाव लश्कर के साथ आज शाम को गोहर पहुंच गए है। कल गोहर के समीप कुफरीधार मंदिर परिसर में आयोजित किए जाने वाले अपने एक दिवसीय मेले में शिरकत करेगें।               बड़ा देव कमरूनाग मेला कमेटी ने मेले को सफल बनाने हेतु अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गोहर में यह मेला सदियों से साल में दो बार (पौष व आषाढ़ महीने) में आयोजित किया जाता है। इस मेले में मन्नतें पूरी होने पर देवता के समक्ष शीष नवाते हैं। सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसान-बागवान आवश्यकतानुसार बारिश व मौसम साफ करने की गुहार लगाते हैं। बड़ा देव कमरूनाग आज शाम अपने कुफरीधार स्थित मंदिर में पधार चुके हैं। बुधवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में स्थानीय देवी-देवता भी लेंगे आशीर्वाद। देव बालाकामेश्वर काकड़, देव खुडी जल, देव माहुनाग, मां सिहवाहिनी, मां महिषासुर मर्दनी, देव बालाटिका गवालू, देव बालाकमेश्वर सहित अन्य सभी देवी देवता मेले में अपने हाजरी भरेंगे। वीडियो : गोहर पहुंचे बड़ा देव कमरूनाग

मौवीसेरी के उमेश ने जीता गोल्ड मेडल, किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी गोहर (मंडी) जिला मंडी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने आठवीं राज्य स्तरीय पैरास्पोर्ट्स चैंपियनशिप में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने मेडलों की झड़ी लगाकर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिमला के रोहडू में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल चैंपियनशिप में मंडी जिला के गोहर ब्लॉक के मौवीसेरी गांव के उमेश कुमार ने 100 और 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है।  मंडी जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सोहन सिंह ने बताया कि मंडी जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य चैंपियनशिप में जिला मंडी के 20 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें गोहर खंड के मौवीसेरी निवासी उमेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। जबकि भानु और भामा देवी ने 100 मीटर रेस में गोल्ड, संतोष ने 100 मीटर में सिल्वर, बैडमिंटन में गोल्ड हासिल किया। 

करसोग में दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी जिले के करसोग में अग्निकांड का मामला सामने आया है। आग लगने से मकान में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार उपमंडल के सनारली में दो मंजिला स्लेटपोश मकान अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी मकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।  ये मकान तीन भाइयों चंद्र सिंह, केशव, केसर सिंह व देवेंद्र सिंह, पुत्र खीमा राम का बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना सबसे पहले स्थानीय प्रधान देवेंद्र कुमार को दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रधान ने अग्निशमन को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन के प्रयासों के बाद भी मकान को नहीं बचाया जा सका। मकान के धरातल मंजिल में किचन था, यहीं से ही सबसे पहले आग की लपटे उठी थी। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के प्रयासों से साथ लगते मकानों को नुकसान होने से बचाया। स्थानीय प्रधान देवेंद्र कुमार का कहना है कि देर रात 11 बजे के बाद आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गईं. आग की वजह से मकान को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से...

हिमाचल में विनय कुमार बने डिप्टी स्पीकर, सर्वसम्मति से हुआ चयन, सिरमौर जिले के रेणुकाजी से है विधायक

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / हिमाचल शिमला | हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिरमौर जिले के रेणुकाजी से विधायक विनय कुमार डिप्टी स्पीकर बने। सदन में उन्हें सोमवार को सर्वसम्मति से डिप्टी स्पीकर चुना गया।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पीकर की अनुमति के बाद विनय कुमार डिप्टी स्पीकर बनाने को लेकर पहला प्रस्ताव सदन में रखा, जिसका डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने समर्थन किया। कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार विधायक बनकर आने वाले विनय कुमार की नियुक्ति से सिरमौर जिला कांग्रेस में भी खुशी की लहर है। विनय कुमार के पिता स्व. प्रेम सिंह भी कई बार विधायक रह चुके हैं।

बिपाशा सदन मंडी में आयोजित प्रथम चरण के शिविर में 127 दिव्यांगों ने करवाई जांच

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / मंडी मंडी | जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने बताया कि दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए प्रथम चरण में मंडी के बिपाशा सदन में शिविर का आयोजन किया आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की टीम द्वारा 127 दिव्यांगों की जांच कर उनका पंजीकरण किया गया।  एलिम्को की टीम द्वारा इस दौरान दिव्यांगों को 7,04,314 रुपये की राशि के उपकरणों की जरूरत का आकलन किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के शिविर में एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में, 20 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरकाघाट में, 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करसोग में तथा 23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहर में प्रथम चरण के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मं...

मंडी में 20 से शुरू होगी अग्निवीर रैली, तीन जिलों के 2310 अभ्यर्थी लेंगे रैली में लेंगे भाग

Image
  गोहर मंडी अपडेट्स/मंडी मंडी|  भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने बताया कि मंडी के पड्डल मैदान में 20 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक आयोजित की जा रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 2310 अभ्यर्थियों को जिन्होंने सीईई एग्जाम पास किया वह रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए भाग लेंगे। भर्ती निदेशक ने बताया कि भर्ती कार्यालय मंडी के अर्न्तगत आने वाले तीन जिलों मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिनों मे भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों की सभी तहसीलों के 315 अभ्यर्थी भाग लेंगे।     रैली की सभी तैयारियां पूरी-भर्ती निदेशक  21 को मंडी जिला की तहसील औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, बदरोटा, चचयोट, छतरी, डेहर, डलवान और धर्मपुर के 543 अभ्यर्थी भाग लेंगे। 22 को मंडी जिला की तहसील जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरेरी और मंडप के 504 अभ्यर्थी भाग लेंगे। 23 को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुन्दरनगर, थाच...

नेरचौक में अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने आए पटवारी की मौजूदगी में फूटे सिर, जानें पूरा मामला

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / नेरचौक नेरचौक (मंडी)   जिला मंडी के नेरचौक के खांदला में अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने आए पटवारी की मौजूदगी में दो पक्षों में लड़ाई हो गई और दोनो पक्षों के लोगो के सिर फूटे। हालाकि मामले की पुलिस प्रसाशन को पूर्व सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन की तैयारियों को लेकर बहुत व्यस्त रही और समय रहते मौके पर नही पहुंची । आखिर बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की। पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत शिकायतकर्ता  बेली राम पुत्र धनीराम गांव खांदला डाकखाना कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के व्यान पर की पटवारी कुम्मी ने इसे ग्रेहणु राम की दुकान के पास बुलाया यहां पर ग्रेहनू राम ने अपने मकान के निर्माण के समय पानी की नली को बंद कर दिया था हमने कहा पहले निशानदेही होने दो इसी बात पर ग्रेहनू राम व उस के बेटे ठाकुरदास ने इनका रास्ता रोक इन्हें डंडे से मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया है।  वही पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज करते...

मंडी : 20 दिसंबर को होने वाला ड्राइविंग टेस्ट अब गड्डल, रत्ती पुल में निर्धारित

मंडी | वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 20 दिसम्बर को होने वाला ड्राइविंग टेस्ट अब छोटा पड्डल मैदान के बजाए गड्डल, रत्ती पुल में निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 14 दिसम्बर से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक किये जा रहे हैं। आप हमे अन्य प्लेटफार्म पर भी फॉलो कर सकते है।    FACEBOOK     YOUTUBE     WHATSAPP         मंडी न्यूज | हिमाचल प्रदेश | गोहर मंडी अपडेट्स 

गोहर में लघु बचत समिति की दुकानों की नीलामी सूचना, जानें क्या है पक्रिया

Image
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर (मंडी) उप मण्डल कार्यालय गोहर में लघु बचत समिति की 5 दुकानें नई बनाई गई है जिनकी खुलीबोली (Open auction) अधोहस्ताक्षरी द्वारा 03-01-2024 को प्रातः 11:00 बजे इस कार्यालय के मीटिंग हाल में निश्चित की गई है। लघु बचत समिति की दुकानों को किराये पर देने के लिए मु० 20,000 /-रू की धरोहर राशी रखी गई है। उक्त दुकानों हेतु बोलीदाता आवेदक / व्यक्ति द्वारा दिनांक 02-01-2024 सांय 5 बजे तक मु0 20,000/- रू० की धरोहर राशी बैंक ड्राफ्ट (SDM cum-Chairman Bachat Bhavan Samiti Gohar), आवेदन पत्र व आधार कार्ड सहित इस कार्यालय में जमा करवाना आवश्यक है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले आवेदक / व्यक्ति को लघु बचत समिति की दुकान मासिक दर से किराया आधार पर ईकरारनामे अनुसार आवंटित की जाएगी। प्रत्येक दुकान की बोली लोक निर्माण विभाग द्वारा निधारित किए गए मासिक किराऐ के अनुसार कमानुसार लगाई जाएगी दूसरी मंजिल की सीढियों की तरफ से पहली दुकान 8 नम्बर होगी तथा इसके बाद की दुकानें इसी कम में शुरू की जाएगी। जिन आवेदकों / व्यक्तियों को दुकानें आवंटित नहीं होगी उन आवेदकों / व्यक्तियों की राशी बोल...

गोहर में मंडल स्तर पर मल्टी टास्क वर्कर यूनियन का गठन किया गया

Image
 गोहर (गोहर मंडी अपडेट्स) रविवार को लोक निर्माण विभाग मंण्डल गोहर जिला मंण्डी के मल्टी टास्क वर्कर की बैठक विश्राम गृह ख्योड़ में नाचन इंटक अध्यक्ष मुरारी लाल आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें मंण्डल स्तर पर मल्टी टास्क वर्कर यूनियन का गठन किया गया। जिसमें यूनियन अध्यक्ष चेत राम सचिव भाग चन्द , उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सहसचिव ललिता , मुख्य सलाहकार प्रकाश , मिडिया प्रभारी मीना और सदस्य जितेन्द्र कुमार, कुनिश , मनोहर , खेमराज , विशाल , टेकचंद सर्वसहमति से नियुक्त किए गए । इंटक अध्यक्ष आचार्य ने मल्टी टास्क वर्कर यूनियन के नव नियुक्त सभी पदाधिकारियो को बधाई दी और हिमाचल सरकार मुख्यमंत्री सुक्खविन्दर सिंह सुक्खु के समक्ष समस्याओं का निवारण हेतू आश्वासन दिया । बैठक में नाचन इंटक अध्यक्ष मुरारी लाल आचार्य के साथ यदोपति संगठन महासचिव नाचन ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी , गोर्वधन उपप्रधान खारसी , विनोद कुमार कांग्रेस मंण्डल अध्यक्ष बासा एवं चेयरमैन आत्मा परियोजना कृषि विभाग एवं लोक निर्माण विभाग मण्डल गोहर के समस्त मल्टी टास्क वर्कर उपस्थित रहे।