शुभम सचिव,सोनू शर्मा को नाचन भाजयुमो उपाध्यक्ष के पद पर ताजपोशी
गोहर मंडी अपडेट्स / गोहर गोहर, 31 दिसम्बर : नाचन भाजपा ने पार्टी की मजबूती तथा आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए युवा मोर्चा में कई युवाओं को जिम्मेवारी सौंपी है। मंडलाध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि नाचन भाजयुमो में शामिल करने के लिए कई तेज तर्रार और कर्मठ कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर तैनाती दी गई है। जिसके चलते शुभम शर्मा को नाचन भाजयुमो की कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया है। वहीं सोनू शर्मा को भाजयुमो उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है।